div class="nine">

Regional Horticultural Research & Training Station, Sharbo Sharbo, Kinnaur(HP)

Frequently Asked Questions (FAQ's)

Frequently Asked Questions (FAQ's)

उत्तर: केन्द्र में कृषि-बागवानी से सम्बन्धित सभी विषयों जैसे: विभिन्न फलों की बागवानी , सब्जी एवं बीज उत्पादन, फसल के कीट-पतंगे एवं बिमारी प्रब्न्धन, मिट्टी परीक्षण एवं पोष्क तत्व प्रब्न्धन, मधु मक्खी पालन, खुम्ब उत्पादन, फल-सब्जी नर्सरी उत्पादन इत्यादि पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाते हैं ।

उत्तर: वैज्ञानिक अपने केन्द्र के अतिरिक्त विभिन्न गावों में जाकर भी वहां की आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण शिविर लगाते हैं।

उत्तर: हम स्कूल छोड़ चुके युवक-युवतियों के लिए विशेष रोजगारोन्मुख विषयों पर प्रशिक्षण देते हैं।

उत्तर: किसान व बागवानों के सभी समूह अपने क्षेत्रों में सम्बन्धित विषयों पर प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते हैं।

उत्तर: केन्द्र महिलाओं से सम्बन्धित विशेष रोजगारोन्मुख तकनीकें जैसे: फल व नर्सरी उत्पादन, खुम्ब उत्पादन, मधु मक्खी पालन, फल सब्जियों के विषेश पदार्थ जैसे: आचार, चटनी, टॉफी, मुरब्बा, जूस, जैम, मदिरा इत्यादि बनाने पर हमारे केन्द्र पर प्रशिक्षण ले सकती हैं।

उत्तर: हां, सेब की विभिन्न किस्मों का अनुमोदन क्षेत्र की जलवायु के अनुसार से किया जाता है।

उत्तर: गोल्डन डिलिशियस, गोल्ड स्पर, टाइडमैन अर्लीवरसैस्टर, गेल गाला इत्यादि सेब की प्रमुख परागण किस्में हैं ।

उत्तर: हां, अलग-2 क्षेत्रों की मिटी में विभिन्न पोष्क तत्वों की मात्रा तथा अनुपात एक जैसा नहीं होता, इसलिए मिट्टी के उचित प्ररीक्षण के बाद ही खादों का अनुमोदन किया जा सकत है।

उत्तर: जिला के विभिन्न क्षेत्रों में सेब, खुमानी, नाशपाती, अंगूर, बादाम, अखरोट, पिस्ता, इत्यादि फसलों की अपार सम्भावनाएं है।

उत्तर: इस केन्द्र में सेब, खुमानी, नाशपाती, अंगूर, बादाम इत्यादि फलों के अच्छी गुणवत्ता के पौधे बागवानों को उपलब्ध करवाए जाते